द्रविड़ शैली के मंदिर :-
1. रंगनाथ जी का मंदिर :-
· पुष्कर (अजमेर)
· शैली – द्रविड शैली/गौमुख शैली
· भगवान विष्णु को समर्पित है।
2. 33 करोड़ देवी-देवताओं का मंदिर :-
· जूनागढ़ दुर्ग
· औरंगजेब के सेनापति व बीकानेर के शासक अनूपसिंह दक्षिण भारत से आते समय मूर्तियाँ लेकर आए।
· इस मंदिर में हस्य गणपति की मूर्ति है।
· गणेश जी सिंह पर सवार है।
नागर शैली के मंदिर :-
1. सावित्री मंदिर/सरस्वती मंदिर :-
· रत्नगिरी पहाड़ी (पुष्कर)
· इस मंदिर में दो प्रतिमाए है- 1. सावित्रद्धी माता और 2. माँ सरस्वती
· यह राज्य का एकमात्र सरस्वती मंदिर है।
2. ब्रह्माजी के प्रमुख मंदिर :-
1. पुष्कर (अजमेर) –
· यह ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर है जहाँ, ब्रह्माजी की विधिवत रूप से पूजा होती है।
· इस मंदिर का मूल निर्माणकर्त्ता ज्ञात नहीं है। लेकिन वर्तमान स्वरूप “गोकुल चन्द्र पारिक” ने दिया।
· कर्नल जेम्स टॉड इस मंदिर पर लगे क्रॉस चिह्न को देखकर चकित रहे गये।
2. आसोतरा (बाडमेर) – निर्माण – खेताराम जी महाराज
3. छिछ गाँव (बांसवाडा) – आम्बलिया तालाब के किनारे
4. जालौर
5. नागौर
3. गणेश के प्रमुख मंदिर :-
1. त्रिनेत्र गणेश – रणथम्भौर दुर्ग
2. नृत्य गणेश – अलवर
3. बाजणा गणेश – सिरोही
4. मूरला गणेश – डूंगरपुर
5. खेड गणेश – खेड (बाडमेर)
6. खडे गणेश – कोटा
7. खोडा गणेश – किशनगढ़ (अजमेर)
8. काक गणेश – जैसलमेर
9. मोती डूंगरी गणेश – जयपुर
10. हेरम्न गणेश – जूनागढ़ दुर्ग – सिंह पर सवार
11. बोहरा गणेश – उदयपुर
4. सप्त गौमाता मंदिर – रैवासा (सीकर, देश का एकमात्र सप्त गौमाता मंदिर है।
5. श्रीनाथ मंदिर – नाथद्वारा (राजसमंद), राजस्थान में भगवान कृष्ण का सबसे बडा मंदिर यह है।
6. एकलिंग नाथ जी का मंदिर – कैलाशपुरी (उदयपुर), राजस्थान में भगवान शिव का सबसे बडा मंदिर है।
7. राधा जी का मंदिर – सलेमाबाद (अजमेर), राज्य में राधा जी का सबसे बड़ा मंदिर है।
8. 72 जिनालय मंदिर –
· भीनमाल (जालोर)
· यह एक जैन मंदिर है जिसमें जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की 3-3 प्रतिमाएं लगी हुई हैं। 24 x 3 = 72
· यह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर है।
9. रसिया-बालम और कुँआरी कन्या का मंदिर – माउण्ट आबू, इस मंदिर में रसिया अपने हाथों में विष का प्याला लेकर खड़ी है।
10. नेमिनाथ मंदिर/वैश्याओं का मंदिर – रणकपुर जैन मंदिर के निकट (पाली)
11. सोनी जी नसियां/लाल मंदिर – अजमेर
· निर्माण – 1870 ई. मूलचन्द सोनी ने लाल पत्थरों से करवाया।
· ऋषभदेव को समर्पित
· भाग-1 – नसियाँ – 24 जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाऐं – सभी धर्मो के लिए
· भाग-2 – अक्षरधाम – 400kg सोने से निर्मित – केवल जैन धर्म के लोगों के लिए
12. गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर –
· बीसलपुर बाद के निकट (टोंक)
· यहां रावण ने 6 माह तक भगवान शिव की तपस्या की।
13. ऊषा मंदिर – बयाना दुर्ग बयाना (भरतपुर)
· यह भगवान कृष्ण के पौत्र अनिरूद्ध की पत्नी ऊषा का मंदिर है। यह भारत में एकमात्र ऊषा मंदिर है।
· बयाना का प्राचीन नाम बाणपुर था क्योंकि बाणासुर की पुत्री ऊषा और भगवान कृष्ण के पौत्र अनिरूद्ध के मध्य प्रेम का रास यहीं रचा गया।
· इस स्थान पर फक्का वंश की राजकुमारी चित्रालेखा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया।
· कालान्तर में आक्रमणकारियों ने इस मंदिर का तुड़वाकर ऊषा मस्जिद का निर्माण करवा दिया।
· कालान्तर में भरतपुर के जाट शासकों ने इस मस्जिद को तुडवाकर पुन: ऊषा मंदिर का निर्माण करवा दिया।
14. गंगा मंदिर – भरतपुर नगर – राज्य में एक मात्र गंगा मंदिर।
15. लक्ष्मण मंदिर – भरतपुर – भरतपुर के शासक लक्ष्मण के वंशज माने जाते है।
16. विभिषण मंदिर – कैथून (कोटा), यह भारत का एकमात्र विभीषण मंदिर है।
17. सम्बोधि धाम – जोधपुर
18. रणकपुर जैन मंदिर – सादड़ी गाँव के निकट (पाली)
· उपनाम – चौमुखा जैन मंदिर, खम्भों का अजायबघर (1444 खम्भे), आदिनाथ जैन मंदिर – ऋषभदेव को समर्पित
· नदी – मधाई नदी
· शिल्पी – देपाक
· निर्माण – धरणक शाह – राणा कुम्भा के वित्त मंत्री थे।
· धरणक शाह ने यह मंदिर राणा कुम्भा द्वारा धान में दी गई भुमि पर बनवाई राणा द्वारा भुमि दान में दिए जाने के कारण यह मंदिर रणकपुर कहलाया।
· इस मंदिर में 1444 खम्भे है तथा प्रत्येक खम्भा अद्वितीय है।
· विमल सूरी ने इस मंदिर को “नलीनी गुल्म विमान” की संज्ञा दी।
· कवि मेह ने इस मंदिर को “त्रिलोक दिपक प्रसाद मंदिर” कहा।
· यह मंदिर पंयायत शैली व भूमिज शैजी में निर्मित है।
19. राजस्थान के प्रमुख मीरा मंदिर :-
1. कुडकी गाँव/मीरगढ़ दुर्ग में – कुडकी गाँव (पाली) – रतसिंह
2. चारभूजा नाथ/मीरा मंदिर – मेड़ता सिटी – राव दूदा
3. कृष्ण मंदिर/मीरा – चित्तौड़गढ़ दुर्ग – राणा सांगा
4. जगत शिरोमण/मीरा मंदिर – आमेर – मिर्जा राजा मानसिंह
5. हरिहर मंदिर/मीरा मंदिर – कैलासपुर (उदयपुर) – महाराणा कुम्भा
20. देलवाड़ा के जैन मंदिर –
· माउंट आबू (सिरोही)
· श्वेताम्बर जैन मंदिरों का समूह
· काल – 11 से 13वीं सदी के मध्य निर्मित
· कला – सोलंकी कला
· शैली – नागर शैली
· डाक टिकट – 14 अक्टूम्बर 2009 – भारत सरकार द्वारा
· कर्नल जेम्स टॉड – ताजमहल को छोडकर देश की सबसे सुन्दर ईमारत देलवाड़ा के जैन मंदिर समूह है।
21. गोसण बावजी का मंदिर –
· सराड़ा (उदयपुर)
· पत्थर का बैल चढ़ाने की परम्परा।
· बैल खो जाने के बाद इस मंदिर मनौति के रूप में बैल चढ़ाने की परम्परा चली आ रही है।
22. ईडाणा माता का मंदिर –
· बंबोर (उदयपुर)
· ईडाणा माता – अग्नि स्नान करने वाली देवी।
· यहां नारियल, मौली, प्रसाद, स्वत: ही जल कर अग्नि शांत हो जाती है।
23. भाडासर जैन मंदिर –
· बीकानेर नगर
· निर्माण – भांडू शाह व्यापारी
· नीवों में नारियल व घी भरा गया।
· सुमतिनाथ को समर्पित (5वें तीर्थंकर)
· इस मंदिर को “त्रिलोक दीपक प्रसाद” मंदिर भी कहते है।
24. शीतलेश्वर/चन्द्रमौलीश्वर मंदिर –
· झालरापाटन (झालावाड़)
· राजस्थान में तिथि युक्त देवालयों में सबसे प्राचीन मंदिर
· निर्माण – 689 ई.
25. पद्मनाथ मंदिर/वैष्ण/सात सहेलियों का मंदिर –
· झालरापाटन
· भगवान विष्णु को समर्पित
· कर्नल जेम्स टॉड ने इसे “चारभूजानाथ मंदिर” कहा।
महत्वपूर्ण तथ्य :-
· राजस्थान में सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर – कालीका माता का मंदिर (चित्तौड़गढ़ दुर्ग)
· राजस्थान में प्रतिहार कालीन महामारू शैली में निर्मित अन्तिम मंदिर समुह – किराडू के शिव मंदिर समूह (बाड़मेर) इन मन्दिरों में नग्न मूर्तियाँ होने के कारण इसे राजस्थान का खजूराहो कहा जाता है।
· बारा में स्थित भण्डदेवरा शिवालय को हाड़ौती का खजूराहो व राज्य का मिनी खजूराहो कहा जाता है।
· राजस्थान में निर्मित निम्न मंदिर प्रतिहार कालीन महामारू शैली में निर्मित है:-
1. जगत अम्बिका माता का मंदिर – जगत (उदयपुर) – मेवाड़ का खजुराहो
2. सास-बहू का मंदिर – नागदा (उदयपुर)
3. कालिका माता मंदिर – चित्तौड़गढ़ दुर्ग
4. कुंभस्वामी मंदिर – चित्तौड़गढ़ दुर्ग
5. महावीर स्वामी – औसियाँ – राजस्थान में महावीर स्वामी का सबसे प्राचीन मंदिर
6. हरिहर मंदिर – औसियाँ
7. समिद्धेश्वर मंदिर – चित्तौड़गढ़ दुर्ग
8. दधिमति माता का मंदिर – गोठ मंगलोद (नागौर)
9. किराडू के शिव मंदिर समूह – किराडू (बाड़मेर)
10. औसियाँ/सच्चियाय माता – औसियाँ
11. देलवाड़ा के जैन मंदिर समूह – माउंट आबू (सिरोही)