राजस्थान की लोकदेवियाँ
मारवाड़ के पंच पीर
· गोगाजी
· पाबूजी
· हड़बूजी
· रामदेव जी
· मेहा जी।
गोगाजी चौहान पाबूजी राठौड़
हड़बूजी
· हड़बूजी मारवाड़ के पंच पीरों में से एक थे।
· पिता का नाम-मेहाजी सांखला (भुंडेल, नागौर)।
· हड़बूजी बाबा रामदेवजी के मौसेरे भाई थे।
· गुरु - बालीनाथ।
रामदेवजी :
· रामसा पीर, रूणेचा रा धणी व पीरां रा पीर नाम से प्रसिद्ध।
· रामदेव जी को कृष्ण का तथा उनके बड़े भाई बीरमदेव बलराम का अवतार माना जाता है।
· पिता का नाम-अजमलजी तंवर,
मेहाजी
· मांगलियों के ईष्ट देव होने के कारण इन्हें मांगलिया मेहाजी कहते हैं।
· इनके घोड़े का नाम-किरड़ काबरा।
· जैसलमेर के राव राणंगदेव भाटी से युद्ध करते हुए शहीद।
· बापिनी गाँव (ओसियां, जोधपुर) में प्रमुख पूजा स्थल।
· कृष्ण जन्माष्टमी (भाद्रपद कृष्णा अष्टमी) को लोकदेवता मेहाजी की जन्माष्टमी मनाई जाती है।
मारवाड़ के पंच पीरों के अलावा अन्य लोक देवता
तेजाजी
· तेजाजी नागवंशीय जाट थे।
· पिता का नाम-ताहड़जी जाट,
· माता का नाम-राजकुंवरी/रामकुंवरी
· पत्नी-पेमलदे (पनेर के रायचन्द्र की पुत्री थी।)।
देवनारायणजी
· जन्म - 1243 ई., वास्तविक नाम-उदयसिंह।
· बगड़ावत परिवार में जन्म।
· इनके अनुयायी गुर्जर जाति के लोग इन्हें विष्णु का अवतार मानते हैं।
· पिता-सवाईभोज, माता-सेढू देवी, पत्नी-पीपलदे।
· घोड़ा - लीलागर।
देव बाबा
वीर कल्लाजी राठौड
भूरिया बाबा (बाबा गौतमेश्वर)
मल्लीनाथ जी
बाबा तल्लीनाथ
इलोजी
रूपनाथ जी/झरड़ा जी
वीर फत्ताजी
बाबा झूंझारजी
वीर बिग्गाजी
डूंगजी-जवाहरजी (गरीबों के देवता)
राजस्थान की लोकदेवियाँ
June 21, 2021