राजस्थान में चित्रकला के संस्थान :-
1. सरस्वती भण्डार – उदयपुर – चन्द्रमहल में
2. पोथीखाना संग्रहालय – जयपुर – चन्द्रमहल में
3. मान प्रकाश संग्रहालय – मेहरानगढ़ दुर्ग – जोधपुर
4. जिनदत्त सूरी भण्डार संग्रहालय – स्वर्ण दुर्ग – जैसलमेर
राजस्थान में चित्रकला प्रमुख संस्था :-
1. जोधपुर – 1. चितेरा और 2. धौरा
2. भीलवाडा – 1. अंकन
3. उदयपुर – 1. टकमण और 2. तुलीका कलाकार परिषद
4. जयपुर – 1. पेग, 2. आयाम, 3. कलावृत और 4. रचनात्मक कला समूह
रंग समायोजन :-
· मेवाड़ शैली – लाल + पीला रंग
· आमेर शैली – प्राकृतिक रंगों का प्रयोग
· जयपुर शैली – लाल + पीला + हरा रंग
· अलवर शैली – जेवरातों की स्याही का प्रयोग
· किशनगढ़ शैली – सफेद व गुलाबी रंग
· जोधपुर शैली – पीला रंग
· बीकानेर शैली – पीला रंग
· अजमेर शैली – बैंगनी रंग
· नागौर शैली – बुझे हुए रंग
बून्दी शैली शैली – हरा रंग/सोने व चांदी के रंगों का प्रयोग
वृक्ष :-
· मेवाड़ शैली – कदम्ब का वृक्ष
· नाथद्वारा शैली – केले का वृक्ष
· कोटा/बून्दी शैली – खजूर का वृक्ष
· जोधपुर शैली – आम का वृक्ष
· अलवर/जयपुर शैली – पीपल का वृक्ष
आँखों का समन्वय :-
· किशनगढ़ शैली – खंजन व तीर कमान के समान खीची हुई आँखे
· कोटा व बून्दी शैली – आम के समान आँखे
· जोधपुर शैली – बादाम के समान आँखे
· अलवर व जयपुर शैली – मछली के समान आँखे
· नाथद्वार शैली – गाय व हिरण के समान आँखे
मेवाड़ स्कूल ऑफ पेटिग्स :-
1. उदयपुर शैली – कमलचन्द, मनोहर, साहिबुदीन, जैनाचार्य, हीराचन्द
2. नाथद्वार शैली – चतर्भुज, रामलिंग, देवकृष्ण, रामचन्द्र, भगवान, कमला, इलाइची (महिला चित्रकार), हरिदेव, घासीराम, उदयराम
3. चावंड शैली – नसीरूद्दीन (एकमात्र चित्रकार)
4. देवगढ़ शैली – केवला, बगता, बैजनाथ, चौखा
राजस्थान की चित्रकला
June 20, 2021