हमारे दैनिक कर्तव्य
1 . सूर्य उदय से पहले उठना चाहिए ।
2 . सुबह उठते ही णमोकार मंत्र बोलना चाहिए ।
3. सुबह माता - पिता एवं बड़ों के चरणस्पर्श एवं सभी से जयजिनेन्द्र बोलना चाहिए ।
4. प्रतिदिन मंदिर जी में भगवान् के दर्शन एवं स्वाध्याय करना चाहिए ।
5. प्रतिदिन मंदिर जी की गोलक में कुछ पैसे अवश्य डालने चाहिए ।
6. भोजन करने से पहले णमोकार मंत्र बोलना चाहिए ।
7. भोजन करने के बाद 9 बार णमोकार मंत्र बोलना चाहिए ।
8 . टी . वी . नहीं देखना चाहिए यदि देखें तो एक घंटे से ज्यादा नहीं ।
9. किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए ।
10 . बड़ों से जी लगाकर के ही बोलना चाहिए ।
11. सबसे प्रसन्न मुद्रा में शिष्टाचारपूर्वक बोलना चाहिए ।
12 . भाई - बहिनों से या अन्य किसी से झगड़ना नहीं चाहिए ।
13 . सूर्यास्त होने से पहले भोजन कर लेना चाहिए । उसके बाद अन्न की वस्तु नहीं खाना चाहिए ।
14 . रात्रि में सोने से पहले दादा - दादी एवं माता - पिता की सेवा करके , आशीर्वाद प्राप्त करके सोना चाहिए ।
15 . सोने से पहले 9 बार णमोकार मंत्र पढ़ना चाहिए ।
16 . घर में आये मेहमानों के चरण - स्पर्श करके जयजिनेन्द्र बोलना चाहिए एवं उनसे मीठी - मीठी बातें करना चाहिए ।
17 . माता - पिता की आज्ञा मानना चाहिए ।